
मेरठ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया
मेरठ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया
सप्ताह के 2 दिन पूर्ण lockdown की व्यवस्था खत्म।
मेरठ,6जून।मेरठ शहर में आज से खुलेंगे बाजार।संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य इलाकों में गतिविधियां शुरू होंगी।आज से आदेश लागू होगा।
अनुमति वाले बाजार सुबह 9 से रात 9 तक खुलेंगे।
नियमों के साथ खुलेंगे बाजार।
घने क्षेत्रों में बाज़ारों को दो हिस्सों में बांटकर एक एक दिन खोला जाएगा।
Containment जोन और हॉटस्पॉट सील रहेंगे।
यहां केवल आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी।
बफर जोन में होगी lockdown जैसी व्यवस्था।